सरायपाली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सरायपाली //प्रखर मीडिया :

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी महासमुंद प्रभात मलिक के निर्देशानुसार “स्वीप” – सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के साथ जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के समस्त विद्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा मतदाता शपथ लिया गया।एसडीएम एवं सहा. निर्वाचन अधिकारी सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह, तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल एवं नायब तहसीलदार किशोर वर्मा और आर. एल.चौहान के संयोजन के साथ विकासखण्ड के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी एवं सहायक नोडल बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के संयुक्त नेतृत्व में संकुल समन्वयकों के माध्यम से सूचित करते हुए समस्त संकुलों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र नायक ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने स्वीप कार्यक्रम को जारी रखने हेतु आग्रह किया गया है। अपने आस-पास के मतदाताओं के साथ-साथ युवा एवं नये मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं को भी विशेष रूप से प्रेरित एवं सम्मानित करने के लिए कहा गया है। स्काउट-गाइड, रेडक्रॉस एवं एनएसएस के विद्यार्थियों एवं प्रभारियों को जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन हेतु सूचना प्रेषित किया गया है।यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पालकों एवं माताओं ने स्वीप कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिया और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।