लोकसभा निर्वाचन हेतु कर्मचारियों,अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी महासमुंद प्रभात मलिक के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा सरायपाली में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत कर्मचारियों की ड्युटी मतदान दल के पीठासीन, मतदान अधिकारी – 1, 2 एवं 3 के रूप में लगायी गई है। इनके प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण मिशन स्कूल कुटेला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में राष्ट्रगान के बाद शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रथम दिवस एसडीएम एवं सहा. निर्वाचन अधिकारी सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह के द्वारा तथा द्वितीय दिवस तहसीलदार जुगलकिशोर पटेल के अगुवाई में सभी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाया गया। प्रथम दिवस निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी नंद कुमार सिन्हा सहा. संचा.शिक्षा विभाग महासमुंद एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तोषणगिरि गोस्वामी का आगमन हुआ, उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था और प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। मतदान दल के अधिकारियों को निर्वाचन के लिए मतदान के पूर्व की तैयारियां एवं कार्य यथा – बूथ निर्माण, आवश्यक सूचनाओं को निर्धारित स्थल पर चस्पा करना आदि, मतदान के दिन के कार्यों में मॉकपोल (दिखावटी मतदान), ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपीएटी की सीलिंग प्रक्रिया के बाद मतदान प्रारंभ करवाना, निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों के अनुरूप समस्त प्रतिवेदन एवं कार्यों को समयानुसार पूर्ण करना आदि और मतदान की समाप्ति पर सीयु का क्लोज बटन दबाना, व्हीव्हीपीएटी के नॉब को क्षैतिज करके बैटरी निकालना, सीलिंग करना और पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा के साथ सभी प्रपत्रों को भरकर सामग्री जमा स्थल पर पहुँचना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ईव्हीएम मशीन के कनेक्शन और संचालन के लिए सभी को प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दल के सभी को उनकी शंकाओं के समाधान के लिए भी विशेष रूप से कहा गया। सभी कर्मचारियों को प्रारूप 12 क (ईडीसी) को अनिवार्य रूप से भरवाया गया। अन्य लोकसभा में आने वाले कर्मचारियों को डाक मतपत्र के लिए आवेदन भरवाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक दो दिनों के प्रशिक्षण में प्रथम दिवस कुल 08 कक्षों में 402 एवं द्वितीय दिवस 390 कुल 792 मतदान दल के अधिकरियों को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव के इस प्रशिक्षण में मतदान दल के 03 अवकाश पर, 01 अनुपस्थित तथा 01 स्थानांतरित की सूचना प्राप्त की गयी है। सभी कर्मचारियों के लिए चाय एवं समोसे का नाश्ता बंटवाया गया। पीने के पानी की व्यवस्था एवं मास्टर ट्रेनर्स को भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था की गयी थी। जिससे कर्मचारियों में प्रसन्नता का माहौल रहा। विकास खण्ड सरायपाली के अधिकारी गण में नायब तह. किशोर वर्मा एवं आर. एल. चौहान, नोडल अधिकारी बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी, सहा. नोडल बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, मास्टर ट्रेनर्स उपेंद्र बरिहा, मनोज राणा, शैलेन्द्र नायक, निर्मल प्रधान, मनोज पटेल, प्रफुल्ल ग्वाल, प्रकाश ठेठवार, ललित साहू, सूर्यकांत बारिक, टीकाराम चौधरी, पीताम्बर बाघ, किशोर पटेल, लालभूषण पाढ़ी, सुशील चौधरी, घनश्याम दास, ऋषि प्रधान एवं कार्यालयीन सहायक चूड़ामणि चौधरी, ममता पटेल, पटवारी गण के साथ तकनीकी सहयोगी के रूप में लिपिक गण, कोटवार गण सक्रिय रूप से प्रशिक्षण के कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।