सेजेस सरायपाली में प्रवेश हेतु लॉटरी 14 मई 2024 को

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत के निर्देशानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना है. सेजेस सरायपाली प्राचार्य मनोज पटेल ने बताया कि कक्षावार एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अप्रैल से 10मई 2024 तक निर्धारित किया गया है । एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 है। वहीं रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए लॉटरी 14 मई 2024 को प्रात: 9 बजे से सेजेस सरायपाली हॉल में नियमानुसार कक्षावार लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण किया जाना निर्धारित है। लॉटरी प्रभारी अधिकारी /बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने सेजेस सरायपाली में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु कक्षावार ऑनलाइन आवेदन करने वाले समस्त आवेदकों/पालकों को 14 मई 2024 को सेजेस सरायपाली हॉल में निर्धारित समय प्रात: 9 बजे लॉटरी हेतु उपस्थिति देने अपील की गई है। सेजेस में प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न करने के लिए वि.खं. स्तरीय कमेटी एवं ऑनलाइन आवदेन करने वाले आवेदकों/पालकों,सहयोगी शिक्षकों आदि की उपस्थिति में नियमानुसार लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा।