एक शाम शहीदों के नाम संगम सेवा समिति एवं फुलझर डिफ़ेंस एकेडमी द्वारा आयोजित

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

23 मार्च शहादत दिवस के अवसर पर संगम सेवा समिति एवं फुलझर डिफेंस एकेडमी द्वारा अंचल के अमर शहीदों को याद करते हुए शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह रखा गया उक्त कार्यक्रम के लिए नगर के गणमान्य नागरिकों को सुझाव एवं सहयोग के लिए एक मीटिंग रखी गई जिसमें नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की लोगों में देश के लिए बलिदान होने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने एवं उनके बलिदान को याद करते हुए उनके मार्ग में चलने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रात 7:00 बजे 12 किलोमीटर स्वतंत्र दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें फुलझर डिफेंस अकादमी के छात्र एवं छात्राएं देशभक्ति नारों के साथ नगर के एक छोर से दूसरी छोर तक लोगों को प्रेरित करने के लिए दौड़ लगाई ।

इसी कड़ी में संध्या 6:00 बजे शहीद परिवार सम्मान समारोह के लिए सभी को अवगत कराते हुए संध्या 6:00 बजे स्थानीय पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर से अमर ज्योति मसाल यात्रा निकालीगई जिसमें शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक शामिल हुए जो यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर जस्तम चौक तक गई वहां पर अमर ज्योति मसाला की स्थापना की गई और हमारे देश के शहीद वीर जवानों को याद करते हुए अंचल के अमर शहीद परिवारों का सम्मान समारोह सफल तरीके से आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिको द्वारा अंचल के शहीद परिवारों का साल एवम श्रीफल से सम्मान किया गया । अंत में फुलझर डिफेंस अकादमी के संचालक धर्मेंद्र चौधरी भूतपूर्व सैनिक द्वारा नगर के सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम सतत तरीके से करने का विश्वास दिलाते हुए सभी से आशीर्वाद वह हमेशा साथ देने की बात कही गई उक्त कार्यक्रम में शहर के प्रखर अग्रवाल संस्थापक संगम सेवा समिति, दिलीप गुप्ता, विद्या भूषण सतपति , रोमी सलूजा , सीता सतपथी ,पुष्प लता चौहान , मुकेश अग्रवाल, थाना प्रभारी अमित शुक्ला , पत्रिका समूह के संपादक सौरभ गोयल, अग्र शिरोमणि संस्था के संस्थापक मनोज जी , किशन जायसवाल, आशीष सेन ,आयुष साहू,अभिनय शाह, प्रखर शर्मा,विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गण बजरंग दल के सदस्य गण सम्मिलित हुए।।