विकासखंड स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

राज्य सरकार के मनसा अनुसार बच्चों में पठन कौशल विकास हेतु विकासखंड स्तरीय समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन पुराना साइंस कॉलेज भवन में किया गया इसमें विकासखंड के 6 जोन के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के 24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमें बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद मांझी द्वारा सभी बच्चों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया इसमें कहा गया कि सभी बच्चे विनर हैं और पठन कौशल में सभी भाग लेकर अपना शत प्रतिशत सहभागिता दें। प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से कु.राधा डड्सेना डुडुमचुवां ने प्रथम स्थान, कु. अपूर्वा पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक स्तर में हिंदी में कु.कामिनी लांती ने प्रथम स्थान, कु.विद्या भोई तोरेसिंहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक वर्ग अंग्रेजी विषय में स्पीड रीडिंग में कु.सिमर सलूजा ने प्रथम स्थान एवं उजल गढ़तिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।उक्त कार्यक्रम के निर्णायक राजेश पटेल ,सुशील चौधरी ,किशोर पटेल ,चंद्रहास पात्र,अजय पात्र, कार्यक्रम का संचालन दुर्वादल दीप एवं योगेश कुमार साहू द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक लाल भूषण पाढ़ी द्वारा किया गया एवं सभी बच्चों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।