छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा की हड़ताल 18 जुलाई को, तैयारी पर की गई चर्चा

सरायपाली:

छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को ब्लॉक इकाई सरायपाली की बैठक संपन्न हुई। सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज रॉय, संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार पटेल, छग टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष ललित साहू की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 18 जुलाई को होने वाले हड़ताल को लेकर चर्चा की गई।

ब्लॉक संचालकों ने मोर्चा के गठन, मांग व निर्देशों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन निर्धारित कर व कुल 20 वर्ष की सेवा मेंपूर्ण पेंशन देने की मांग को लेकर मोर्चा द्वारा 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने पर 31 जुलाई से मांग पूरी होते तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। बैठक के उपरांत संचालक मंडल संघर्ष मोर्चा व सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली, विकासखंड शिक्षा अधिकारी। सरायपाली व थाना प्रभारी सरायपाली को ज्ञापन सौंपा।

बैठक में राजाराम पटेल, राजेश प्रधान, गणेश चौहान, दरस पटेल, ऋषि कुमार प्रधान, चरण साहू, कैलाश चंद्र पटेल, पवन यादव, देवेंद्र भोई, निरुपमा देवता, उपेंद्र साहू, चंदराम भास्कर, ब्रज किशोर खुंटे, बसंत पटेल, ज्योति कुमार ठेठवार, शशिभूषण रावल, अश्विनी बारिक, अशोक साहू, अनुताप विशाल आदि उपस्थित रहे।