बच्चों का भविष्य सुधारने गांव के सरपंच ने किया ’कापी दान’


सरायपाली :

आप सभी ने रक्त दान, नेत्र दान जैसे दानों के बारे में सुना होगा, मगर आज पहली बार आप सभी एक ऐसे महत्वपूर्ण दान के बारे में सुनोगे जिसे आप सुनकर प्रेरणा लेंगे। यह दान से देश के हर बच्चे का भविष्य सुधर सकता है। गांव के सरपंच ने किया ’कापी दान’।

सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा के सरपंच दामोदर चौहान ने अपने गांव के शासकीय स्कूल में लगभग सैकड़ों बच्चों को निशुल्क कापी वितरण किया है।
मिली जानकारी अनुसार कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को निशुल्क कापी वितरण सरपंच दामोदर चौहान के द्वारा किया गया। बच्चों को सभी विषयों से सम्बंधित कापी वितरण किया गया।
सभी बच्चे कापी पाकर खुश दिखाई दिए। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही प्रसन्नीय है।
दैनिक भास्कर के संवाददाता प्रखर अग्रवाल द्वारा सरपंच को बधाई देकर जानकारी ली गयी। जिस पर सरपंच का कहना है कि जितने भी गांव के निर्धन और किसान के बच्चे हैं, उनकों 1-2 वर्ष से कॉपी और पेन वितरण करता हूं। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक लगभग 600 -700 कॉपी पेन का वितरण करता हूं।