महाविद्यालय में मनाया गया ‘विश्व पृथ्वी दिवस’

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य श्री पी के भोई के निर्देशन में भूगोल विभाग द्वारा * विश्व पृथ्वी दिवस * मनाया गया । सर्व प्रथम भूगोल के विभागाध्यक्ष श्री एम एन सिदार ने बतलाया कि प्रति वर्ष ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में इसकी थीम ‘ग्रह बनाम प्लास्टिक’ ( प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक) है। इस थीम का उद्देश्य एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके विकल्प की तलाश करना है। डॉ. संध्या भोई विभागाध्यक्ष हिंदी ने विद्यार्थियों को विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व व उद्देश्य को बताते हुए प्रदूषण और उसे नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ों, वनों की कटाई जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा किए। श्री यू. के. बरिहा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने ग्रह और इससे जुड़े सभी के जीवन की भलाई के लिए चुनौतियों के बारे में वैश्विक जन जागरूकता को कैसे बढ़ाया जा सकता है विद्यार्थियों को बताए । कार्यक्रम का संचालन कु . गुरूषा नायक एवं आभार प्रदर्शन कु. शाकम्बरी बरीहा, चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल ने किया। इस कार्यकम में डॉ संध्या भोई, श्री एम एन सिदार (विभागाध्यक्ष भूगोल), श्री यू .के. बरिहा (विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान), श्री सत्यप्रकाश खड़बंधे व श्री देवेश राणा सहायक प्राध्यापक भूगोल एवं एम.ए. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।