ईद की नमाज सुबह नौ बजे अदा की जायेगी

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

सरायपाली सुन्नी मुस्लिम जमात द्वारा ईदुल फितर की तैयारी जोरों से चल रही ह. ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जायेगी। इस वजह से बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सभी वर्गों में नमाज को लेकर एक अलग उत्साह बना हुआ है . इस वर्ष रमजान माह समाप्त हो रहा है मुस्लिम वर्ग जिसमें समी छोटे छोटे बच्चों ने भी रमजान माह में रोजा रखकर अल्लाह को याद किया। एवं नमाज – तरावीह अदा की मुस्लिम जमात द्वारा प्रतिदिन रात्रिकालीन विशेष नमाज तरावीह का इंतजाम किया गया था। जिसमें सभी नमाजियों ने बढचढकर हिस्सा लिया आज चांद दिखने पर सुबह नौ बजे इदकी नमाज अदा की जायेगी । इस वर्ष भीष्ड गर्मी को देखते हुए इंतिजामिया कमेटी द्वारा शामियाना (टेट) की व्यवस्था की गई हीं जिसमें नमाजियों एवं छोटे बच्चों को धुप एवं गार्मि से राहत मिलेगी ।जनाब शाहिद हुसैन अध्यक्ष मुस्लिम समाज सरायपाली ने सभी मुस्लिम भैयो से अपील की समय पर 09 बजे ईदगाल पहुंचकर नमाज अदा करें एवं शांतिपूर्वक त्योहार को मनाने में सहयोग कर।