उच्च प्राथमिक शाला भुथिया में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों की विदाई

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

उच्च प्राथमिक शाला भुथिया संकुल केंद्र सेमलिया सरायपाली में अध्यनरत कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह विगत दिनों संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात आठवीं के छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रधान पाठक श्री गोकुल कुमार प्रधान के हाथों उपहार भेंट कर किया गया।इस अवसर पर कक्षा छठवीं, सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए 1 मिनट गेम का आयोजन किया गया जिसके तहत बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में अंकुश प्रधान, केला खाओ प्रतियोगिता में विद्या भोई, सिर पर पुस्तक रखकर चलने में चांदनी मलिक प्रथम रहें।कार्यक्रम के अंतर्गत एन एम एम एस परीक्षा 2023-24 में चयनित तीन छात्र विद्या भोई, आर्यन नंद एवं हिमांद्री भोई को विद्यालय के विज्ञान शिक्षक ज्योति कुमार ठेठवार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। विदाई की बेला पर कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए सुखद अनुभव को साझा किए एवं विद्यालय को यादगार स्वरूप उपहार प्रदान किए।विद्यालय के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने अपने विदाई भाषण में बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए जीवन में अच्छे मार्ग पर आगे बढ़ते हुए परिवार, विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किए ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रोशनी सेठ, नीता रानी साहू, निर्मल प्रधान, ज्योति कुमार ठेठवार, प्रधान पाठक द्वय नीलमणि एवं गोकुल कुमार प्रधान, उपसरपंच मेहेर जी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष द्वय कमलेश प्रधान एवं झसकेतन प्रधान, सुनील मेहेर, राजकुमार साहू एवं बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं की छात्रा रश्मि प्रधान, अमृता भोई द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक गोकुल कुमार प्रधान द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन न्योता भोज के रूप में बच्चों को फल, मिष्ठान एवं खीर पुरी खिलाकर किया गया।।