रायपुर उत्तर विधायक ने रखी प्रेस वार्ता, लोकसभा में छत्तीसगढ़ के 11 सीटों को जीतकर भाजपा 400 का आंकड़ा करेगा पार

सरायपाली//प्रखर मीडिया:

मोदी की छवि को देखकर जुड़ रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता-पुरंदर

रायपुर उत्तर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा सरायपाली के दौरे पर थे पांच अप्रैल को सिमरन प्लेस में प्रेस वार्ता रखी गई और आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों को जीतकर 400 के आंकड़ा को पार कर केंद्र में मोदी की सरकार पुन:बनाने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर करने पर उनके द्वारा कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष को बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करवाया था। पश्चात उन्होंने 1000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम में महासमुंद में भाजपा में प्रवेश किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की कांग्रेस के पास नेताओं का अकाल है,जिसके कारण दुर्ग के निवासी ताम्र ध्वज साहू को महासमुंद सीट से लोकसभा का कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं भूपेश बघेल को राजनांदगांव से,इस तरह शिवकुमार डहरिया को जांजगीर-चांपा से प्रत्याशी बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार किए हैं छत्तीसगढ़ में उन्हें कांग्रेस लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ा रहे है । उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल को पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलाये थे, उषा पटेल द्वारा बीजेपी में प्रवेश के लिए इच्छा जाहिर की गई तो विगत दिनों महासमुंद में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल 1000 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया,जिसमें 80 सरपंच, 10 जिला पंचायत सदस्य के अलावा देवेश निषाद,अनीता रावटे ने भाजपा के पार्टी में विश्वास करते हूए कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया है। एक सवाल के जवाब में बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो बीजेपी से जुड़े थे टिकट न मिलने पर कांग्रेस में चले गए थे,लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के पश्चात लोकसभा में बीजेपी में वापस लौटने पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी की बात पर कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है,इसलिए जो भी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें शामिल करने की बात कही। उन्होंने आगे कहां की कांग्रेस का चरित्र को देखकर लोग कांग्रेस को छोड़कर भाग रहे हैं और मोदी की छवि से लोग प्रभावित होकर भाजपा में जुड़ रहे हैं, कांग्रेस के चुनावी वादे में शामिल प्रत्येक महिलाओं को साल में एक लाख देने के बाद के सवाल के जवाब पर कहा कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के द्वारा प्रत्येक महिलाओं को ₹500 देने वाला किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ तो वह कहां से ₹100000 देंगे,यह केवल चुनावी जुमले होने की बात कही आगे कहा कि ना तो राज्य में कांग्रेस की सरकार है और नहीं केंद्र में फिर वे कहां से पैसा लायेंगे और देंगे सोचने वाली बात होने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन उपोवेजा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल,प्रदीप साहू, स्वर्ण सिंह सलूजा,धनेश नायक,विदित धनानिया, रविंद्र पंडा आदि उपस्थित थे।