आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने फैमिली ट्री बनाया, परिवार का महत्व बताया

सरायपाली:

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में विद्यार्थियों में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फैमिली ट्री बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विद्यार्थियों ने अपने परिवार के सदस्यों का फोटो चिपकाकर संबंधों को दर्शाया। बच्चों ने परिवारजनों की फोटो को एक नया लुक देने फोटो-ट्री बनाकर व्यवस्थित रूप से नवीनता दिया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उन्होंने फोटो को फूलों, मोतियों व कलर आदि डिजाइन बनाकर सजाया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का उपयोग कर बेहतरीन बनाया और इस गतिविधि का खूब आनंद लिया।

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए निर्णायक मण्डल के सदस्य वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार चौधरी, श्यामसुंदर दास, रश्मि राजा, विशिकेशन नैरोजी, गजानंद प्रधान ने सराहना करते हुए प्रथम स्थान प्रीति बाघ, द्वितीय स्थान स्वाति यादव, तृतीय स्थान कोमल प्रधान को प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक यशवंत कुमार चौधरी ने जीवन में परिवार और संबंधों के महत्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया और जीवन मूल्यों के विकास में इनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।