अघरिया समाज के अध्यक्ष चुने गए नेहरू, उपाध्यक्ष बने जितेन्द्र

सरायपाली:

फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास में हुआ चुनावसरायपाली। 9 जुलाई रविवार को फुलझर अघरिया कन्या छात्रावास में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र सरायपाली के 4 पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे, अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व केंद्रीय प्रतिनिधि के लिए सीधा मुकाबला था,जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हुआ ।

नेहरूलाल पटेल अध्यक्ष, जितेंद्र पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,लव कुमार पटेल कोषाध्यक्ष,महेश पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि के पद पर चुने गए। उक्त निर्वाचन केंद्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मण पटेल केंद्रीय उपाध्यक्ष महासमुंद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारिका पटेल कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान‌ संपन्न करवाया गया। इस चुनाव में 79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसमें सबसे अधिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने 339 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को परास्त किया। मालूम हो कि अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष व केंद्रीय प्रतिनिधि पदों के लिए नव प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे,इसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नेहरू लाल पटेल ‌भोथलडीह को 582 विधि मान्य मत प्राप्त हुए,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश चौधरी परसदा को 507 मत मिले, इस तरह नेहरू लाल पटेल 75 मतों से ‌विजयी हुए।

इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेंद्र पटेल अमरकोट को 714 विधि मान्य मत प्राप्त हुए,जबकि विपक्ष के प्रत्याशी हेतराम नायक चारभाठा को 375 मत मिले, जितेंद्र पटेल ने 339 मत से जीत हासिल की,केंद्रीय प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी महेश पटेल बोदा के पक्ष में 650 मत पड़े व जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ताराचंद नायक माधव पाली को 440 मत मिले। महेश पटेल ने 210 मत से जीत दर्ज की।

इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार लव कुमार पटेल कनकेबा को 551 विधि मान्य मत प्राप्त हुआ,जबकि अन्य उम्मीदवारों में दुष्यंत नायक कौहाकुंडा को 423,लव कुमार नायक बोईरडीह को 106 मत मिले। अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए 19,कोषाध्यक्ष पद के लिए 28 व केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए 28 मत निरस्त पाए गए।चुनाव में सरायपाली के 12 परिक्षेत्र के 1400 मतदाताओं मे से 1108 मतदाताओं ने मतदान किया ।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल, केंद्रीय समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेस मोती पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, महिला संयोजिका प्रेमशिला पटेल, अध्यक्ष खेमराज पटेल, फुलझर विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम पटेल, शिक्षा सचिव रुपानंद पटेल, युवा संयोजक डोलचंद पटेल, सचिव धनंजय पटेल, आईटी सेल कार्यकर्ता देवेंद्र पटेल,मीडिया प्रभारी रामकुमार पटेल,12 परिक्षेत्र के अध्यक्ष व विभिन्न पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बाक्स मेटरनवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहरू लाल पटेल ने समाज के सभी मतदाता बंधुओं को नए पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, केंद्रीय प्रतिनिधि के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से सभी मतदाता बंधुओं के उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरने‌ का प्रयास करने कि बात कहीं,और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारी,सामाजिक बंधुओं,व प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।